11वां दर्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2024: बीबी न्यूज़ के एडिटर ब्रजेश मेहर को मिला सम्मान

मुंबई। डीपीआईएएफ ग्रुप इंडिया और दुबई के तत्वावधान में 24 अक्टूबर को 7वां छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड और 11वां दर्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2024 का आयोजन हुआ। इस प्रतिष्ठित समारोह में देशभर की कई जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना द्वारा किया गया, जो पिछले कई वर्षों से मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड समारोह आयोजित कर रहे हैं।

ब्रजेश मेहर को मिला विशिष्ट सम्मान

बीबी न्यूज़ के संपादक और हिंदमाता मिरर के वरिष्ठ उप-संपादक ब्रजेश मेहर को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, कामगार नेता अभिजीत राणे, फिल्म निर्माता सुनील दर्शन और भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संस्थापक विनोद गुप्ता ने उन्हें पुरस्कार प्रदान किया।

ब्रजेश मेहर ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा, “कल्याणजी जाना ने मुझे इस सम्मान के लायक समझा, इसके लिए मैं उनका तहेदिल से आभारी हूं।” इस मौके पर कल्याणजी जाना ने भी कहा, “मीडिया कर्मियों को सम्मानित करना मेरे लिए गर्व की बात है। उनके सहयोग से ही मैं इस तरह के आयोजन कर पा रहा हूं और भविष्य में भी मीडिया के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहूंगा।”

सेलिब्रिटीज ने बढ़ाई शो की रौनक

समारोह में 90 के दशक के मशहूर गायक कुमार शानू, कॉमेडियन एहसान कुरैशी और सुनील पाल, अभिनेता केके गोस्वामी, और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

आने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर

कल्याणजी जाना ने बताया कि उनका अगला बड़ा कार्यक्रम 6वां दादासाहेब फाल्के आइकन अवॉर्ड फिल्म्स 2024 28 नवंबर को मुंबई में आयोजित होगा। इसके अलावा, वह तीसरा मुंबई पुलिस आइकन अचीवर अवॉर्ड, दूसरा भारत गौरव आइकन अवॉर्ड इंटरनेशनल और दुबई एंड भारत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड जैसे कई बड़े कार्यक्रमों की भी तैयारी कर रहे हैं, जो 28 दिसंबर 2024 को आयोजित होंगे।

Exit mobile version