साथ जियो फाउंडेशन IFF के बैनर तले फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड समारोह और कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

नवादा । साथ जियो फाउंडेशन IFF के तत्वावधान में विजय मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड समारोह और कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विदेशी और भारतीय कलाकारों की उपस्थिति ने इसे और खास बना दिया।

फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति

साथ जियो फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि कोरिया और वियतनाम से आए कलाकारों ने इस समारोह को खास बनाया।

🔹 कोरिया से: फिल्म डायरेक्टर शीन सोंग हूं, प्रोड्यूसर ली मि जिन, मॉडल-अभिनेत्री किम यंग ए, अभिनेत्री बाई सुन
🔹 वियतनाम से: संगीत कलाकार तन माहनी
🔹 भारत से: हेड पोस्ट मास्टर जनरल नवादा श्री अनिल कुमार सिंह, फिल्म क्रिटिक एवं कवि डॉ. कुमार विमलेंदु सिंह

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में होटल महाराजा और मून डिजाइन का विशेष योगदान रहा।

“जया” फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को दर्शकों ने खूब सराहा

फिल्म निर्देशक राहुल वर्मा ने बताया कि रत्नाकर कुमार निर्मित फिल्म “जया” की विशेष स्क्रीनिंग की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

सम्मान और साहित्यिक उत्सव

मुख्य अतिथि: बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह ने राहुल वर्मा के इस प्रयास की सराहना की।
विशेष सम्मान: यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार को भी सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन में साहित्यिक महफिल जमी

वीर रस के कवि नितेश कपूर ने अपनी जोशीली कविता से उत्साह भर दिया।
कवयित्री वीणा मिश्रा ने अपनी शानदार कविता से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नवादा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल

गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान और नवादा डीएसपी श्री हुलास कुमार ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “राहुल वर्मा ने विदेशी कलाकारों को नवादा में लाकर जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किया है।”

समापन और समाज सेवा की प्रेरणा

कार्यक्रम में साथ जियो फाउंडेशन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जो समाज के निचले तबके के लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Exit mobile version