अठरंगी दुल्हनिया’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 15 मार्च को, फिल्मी हस्तियों ने की जमकर सराहना

‘भोजपुरी सिनेमा में नया धमाका, दर्शकों को मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
नई दिल्ली । भोजपुरी फिल्म ‘अठरंगी दुल्हनिया’ को फिल्मी दुनिया में जबरदस्त सराहना मिल रही है। शोमैन मनोज ओझा के निर्देशन और निर्माता अश्वनी शर्मा के निर्माण में बनी इस फिल्म का ट्रेलर इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPA) में लॉन्च किया गया, जहां हिंदी और भोजपुरी सिनेमा की नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं। प्रीव्यू के दौरान सभी ने फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे अब तक की सबसे अलग और मनोरंजक भोजपुरी फिल्म बताया।
वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर की तारीख और चैनल:
15 मार्च 2025
शाम 6 बजे
जी बाइस्कोप (ZEE Biskope)
फिल्म की खास बातें:
संयुक्त परिवार और सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने वाली कहानी।
श्रुति राव, आदित्य ओझा, मनोज टाइगर और प्रकाश जैस जैसे दमदार कलाकार।
मनोज ओझा के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्मों की सीरीज में एक और नया धमाका।
संगीत, सिनेमेटोग्राफी और वीएफएक्स का जबरदस्त मिश्रण।
फिल्म की स्टारकास्ट और मेकिंग टीम:
निर्देशक: मनोज ओझा
निर्माता: अश्वनी शर्मा
कहानी: ज्ञानेश श्रीवास्तव, सभा वर्मा
संगीत: अमन श्लोक
गीतकार: शेखर मधुर
मुख्य कलाकार:
श्रुति राव (अठरंगी दुल्हनिया के किरदार में धमाल)
आदित्य ओझा
मनोज टाइगर
प्रकाश जैस
मीनू शर्मा, भावना सिंह, कविता राज, शबनम खान, रिंकू यादव
फिल्म की भव्यता और संगीत:
फिल्म का संगीत मधुर और जोशीला है, जिसे सुनकर दर्शक झूम उठेंगे। सिनेमैटोग्राफर फिरोज़ खान ने बेहतरीन कैमरा वर्क किया है, जिससे हर सीन को शानदार विजुअल ट्रीटमेंट मिला है। फिल्म में हास्य, ड्रामा, रोमांस और परिवारिक भावनाओं का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।
ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें:
अठरंगी दुल्हनिया ट्रेलर