Business

बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने बेबीसाइंस आई.वी.एफ के अधिग्रहण के साथ अपने क्लीनिकों का संख्या बढ़ा कर की 50


नई दिल्ली, । सी.के.बिरला ग्रुप (3 बिलियन डॉलर) की कंपनी और भारत के तीसरे सबसे बड़े आई.वी.एफ (IVF) नेटवर्क बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने बेबीसाइंस आईवीएफ क्लीनिक्स का अधिग्रहण कर कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अपनी पकड़ मज़बूत की है। यह अधिग्रहण बिरला फर्टिलिटी और आईवीएफ की रणनीतिक विस्तार, जिसमें 500 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश योजना के अंतर्गत एक प्रमुख कदम है।
बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने केरल में एआरएमसी आईवीएफ चेन का अधिग्रहण करने के तीन माह के अंदर यह कदम उठाया है। इस मौके पर, अवंति बिरला, संस्थापक, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने कहा, “बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ में हम कॉनसेप्शन के विज्ञान के साथ देखभाल (केयर) का मेल कराते हैं। मैं खुद अधिकाधिक दंपत्तियों (कपल्स) और महिलाओं के लिए इन सुविधाओं को सुलभ बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हूं। साथ ही, हम प्रत्येक पेशेंट की व्यक्तिगत जरूरतों को ध्यान में रखकर उपचार उपलब्ध कराते हैं जिसमें एडवांस्ड डायग्नॉस्टिक टेस्टिंग और डेटा द्वारा सिद्ध मेडिसिन शामिल है ताकि परिणामों को सर्वोत्तम बनाया जा सके। हम महिलाओं को अपनी फैमिली शुरू करने की आजादी चुनने में मदद देने के लिए फर्टिलिटी प्रीज़र्वेशन्स, एग फ्रीज़िंग और एम्ब्रयो फ्रीज़िंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि फर्टिलिटी स्पेश्यलिस्ट, एंड्रोलॉजिस्ट और काउंसलर्स मिलकर हमारे पेशेंट्स को शारीरिक तथा भावनात्मक रूप से सहयोग प्रदान करें। हमारे साथ वैश्विक स्तर पर जाने-माने डॉक्टर और दिग्गज फर्टिलिटी स्पेश्यलिस्ट बतौर सलाहकार जुड़े हैं, और हम ग्लोबल इंस्टीट्यूशंस के साथ भागीदारी करते हुए पैरेन्ट्स बनने के सफर को आसान बनाने के लिए अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराते हैं। इसी कड़ी में, हम बेबीसाइंस आईवीएफ क्लीनिक्स के साथ आगे बढ़ते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने फर्टिलिटी केयर के क्षेत्र में हमेशा से उत्कृष्टता का परिचय दिया है।”

इस अवसर पर, अभिषेक अग्रवाल, चीफ बिजनेस ऑफिसर, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ, ने कहा, “अपनी वैश्विक विशेषज्ञता और अत्याधुनिक टेक्नॉलजी का लाभ उठाने और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाली उत्कृष्ट प्रेग्नेंसी दर प्रदान करने के लिए, हमने भारत भर में विस्तार किया है। हमारी सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला में स्त्री रोग संबंधी प्रोसिजर्स, पुरुष प्रजनन उपचार, लेप्रोस्कोपिक प्रोसिजर्स, जेनेटिक स्क्रीनिंग, डायग्नॉस्टिक्स और डोनर सेवाएं शामिल हैं।

डॉ मंजूनाथ सीएस, फाउंडर, बेबीसाइंस् ने कहा, “हम राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान बना चुके इस ब्रैंड के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं, इससे हमारे पेशेंट्स को इंडस्ट्री में सर्वोत्तम विज्ञान का लाभ मिलेगा। साथ ही, हम बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ के साथ जुड़कर महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में आगे विस्तार करने को लेकर उत्सुक हैं।”

इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बारे में, अक्षत सेठ, वाइस चेयरमैन, सी.के. बिरला हैल्थकेयर ने कहा, “इस कदम के साथ, बिरला फर्टिलिटी और आईवीएफ, दक्षिण भारत में जागरूकता बढ़ाने और भरोसेमंद फर्टिलिटी ट्रीटमेंट प्रदान करने के लक्ष्य के साथ अपनी उपस्थिति को मजबूत करेगा। बेबीसाइंस में हमें एक समान सोच वाले पार्टनर मिले हैं जिनका पेशेंट केयर का दृष्टिकोण हमारे जैसा है।”

भारत में 28 मिलियन कपल्स ऐसे हैं जो फर्टिलिटी समस्याओं से जूझ रहे हैं, और 1% से भी कम लोग लेते हैं डॉक्टरी सलाह लेते हैं, यही वजह है कि हम इस बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं। इस अधिग्रहण के साथ ही, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ का आईवीएफ साइकिल्स का संयुक्त अनुभव का आंकड़ा 120,000 है और अब तक 230,000 पेशेंट्स का उपचार किया जा चुका है।

Related Articles