भारत में अगले हफ्ते लॉन्च होगा मोटो जी85 5जी
20 हजार से कम हो सकती है कीमत
नई दिल्ली । भारत में अगले हफ्ते मोटो जी85 5जी को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन आगामी 10 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को यूरोप में 26 जून को मोटोरोला एस50 नियो के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया था, जिसे चीन में मोटोरोला रेजर 50 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था।
फिलहाल भारत में फोन की लॉन्चिंग से पहले इसके लिए एक माइक्रोसाइट बनाई गई है। इसमें अपकमिंग फोन के बारे में काफी कुछ जानकारी दी गई है। फ्लिपकार्ट पर जारी माइक्रोसाइट में मोटो जी85 5जी को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें 120 एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच पीओलेड डिस्प्ले मिलेगा और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 नीटस होगी। इस डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा। डायमेंशन की बात करें तो मोटो जी85 5जी का वजन 175 ग्राम होगा और इसकी थिकनेस 7.59 एमएम होगी। ये फोन वीगन लेदर डिजाइन में आएगा और ये ब्लू, ग्रीन और ग्रे कलर में मौजूद रहेगा। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ स्नैपड्रेगन 6एस जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 एमपी प्राइमरी कैमरा होगा।
साथ ही सेल्फी के लिए 32एमपी कैमरा मौजूद होगा। इसकी बैटरी 5,000एमएएच की होगी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। ये फोन 8जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। दावे के मुताबिक इस हैंडसेट में रैम बूस्ट फीचर का सपोर्ट मिलेगा और ये एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। इसमें दो साल ओएस अपग्रेड्स भी मिलेंगे और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी होंगे।