मुंबई । मुकेश अंबानी द्वारा बेटे की शादी में किए गए भारी खर्च के चर्चे दुनियाभर में रहे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि इसके आर्थिक प्रभाव सामने आने लगे हैं। हुरुन इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। अब अंबानी की कुल संपत्ति 10.14 लाख करोड़ रुपये है, जिससे वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यह रिपोर्ट 31 जुलाई 2024 की गणना के आधार पर तैयार की गई है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नया अरबपति उभरा। हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद के अनुसार, भारत एशिया के धन सृजन में एक महत्वपूर्ण इंजन के रूप में तेजी से उभर रहा है। वहीं, चीन में अरबपतियों की संख्या में 25% की गिरावट आई है, जबकि भारत में 29% की वृद्धि दर्ज की गई है। भारत में अब कुल 334 अरबपति हैं, जो एक नया रिकॉर्ड है।
इस लिस्ट में मुकेश अंबानी अब दूसरे पायदान पर हैं।