प्रतापगढ़: फर्जी फार्मेसी इंस्टीट्यूट का पर्दाफाश, एसपी ने किया खुलासा, छात्रों से ठगी कर कॉलेज को रिसॉर्ट में बदला
प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश । प्रतापगढ़ में एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां एक फर्जी फार्मेसी इंस्टीट्यूट के जरिए छात्रों से मोटी फीस वसूलने के बाद कॉलेज को बंद कर दिया गया। एसपी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि आरोपी प्रबंधक आशीष कुमार यादव ने कॉलेज को मनगढ़ धाम रिसॉर्ट में तब्दील कर दिया था।
आरोप है कि प्रबंधक आशीष कुमार यादव छात्रों से पैसे लेकर उन्हें फर्जी प्रमाण पत्र और डिग्रियां देकर ठगता था। छात्र मुकेश को डी फार्मा कोर्स पूरा होने पर सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनू, राजस्थान की फर्जी डिग्री दी गई। इस मामले में प्रबंधक आशीष, कामिनी, काजल, 8 बाउंसर और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एसपी ने इस मामले की जांच का जिम्मा सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर को सौंपा था। पुलिस ने आशीष कुमार यादव को मीरापुर लोकैयापुर संग्रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी में पुलिस को लैपटॉप, 4 मोबाइल, फर्जी आई कार्ड, मोहर, चेकबुक आदि बरामद हुए। मीरापुर लोकैयापुर, संग्रामगढ़ में चल रहा था यह फर्जी कॉलेज।
देखें वीडियो लोक https://x.com/bstvlive/status/1822222043519017248?t=3fA4EKbbGJdxC8kylxA7CQ&s=08https://x.com/bstvlive/status/1822222043519017248?t=3fA4EKbbGJdxC8kylxA7CQ&s=08