रोहतक पीजीआई कॉलेज में बीडीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा का शारीरिक और मानसिक शोषण, आरोपी सीनियर पर लगे गंभीर आरोप

*रोहतक:** हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई कॉलेज में एक बीडीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण का मामला सामने आया है। यह घिनौना कृत्य करने वाला कोई और नहीं, बल्कि छात्रा का ही सीनियर मनिंदर बताया जा रहा है।

**समाज के लिए सवाल:**

यह घटना हर परिवार को झकझोरने वाली है, क्योंकि बहन-बेटियां हर घर में होती हैं। अगर हम आज ऐसे अपराधों का विरोध नहीं करेंगे, तो कल हमारे घर की बहन-बेटियों के साथ भी ऐसा हो सकता है। इस घटना ने समाज के सामने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।

PGI के सीनियर डॉक्टर मनिंदर गिरफ्तार,

हरियाणा के रोहतक में PGI के सीनियर डॉक्टर मनिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक मेडिकल छात्रा को कार में किडनैप करके अंबाला-चंडीगढ़ ले गए। आरोप है कि डॉक्टर ने छात्रा पर जबरन शादी का दबाव बनाया और उसकी पिटाई भी की। घटना के बाद, PGI ने आरोपी डॉक्टर मनिंदर को सस्पेंड कर दिया है।

देखें वीडियो, लिंक https://x.com/Jatassociation/status/1825367506778833033?t=Nar8Alt1bU6bL5r-T97IBg&s=08

Exit mobile version