Entertainment

अखिलेंद्र मिश्रा का खुलासा: बॉलीवुड में कैरेक्टर एक्टर्स का आर्थिक शोषण, रॉयल्टी सिस्टम की कमी पर उठाए सवाल

मुंबई। अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैरेक्टर एक्टर्स के साथ हो रहे आर्थिक शोषण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में केवल स्टार्स को ही अच्छा पैसा दिया जाता है, जबकि कैरेक्टर एक्टर्स को वेतन में कटौती का सामना करना पड़ता है। मिश्रा ने कहा, “प्रोड्यूसर सिर्फ स्टार्स को पैसा देना चाहते हैं और हर किसी की कोशिश होती है कि कैरेक्टर आर्टिस्ट्स को कम भुगतान किया जाए। अब इंडस्ट्री में कॉर्पोरेट कल्चर आ गया है, जहां सैलरी पर मोलभाव होता है। ये नए लोग कलाकारों के काम की अहमियत तक नहीं समझते।”

“स्टार्स के अलावा किसी के पास नहीं है पैसा”

अखिलेंद्र मिश्रा ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर पैसा केवल स्टार्स और प्रोड्यूसर्स के पास रहता है। उन्होंने कहा, “आज भी अगर कोई कैरेक्टर आर्टिस्ट बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हो जाए, तो उसके पास दवाई के पैसे नहीं होते। म्यूजिशियन, आर्ट डायरेक्टर और कई एक्टर्स गुमनामी और गरीबी में मर जाते हैं। इंडस्ट्री में सिर्फ स्टार्स और प्रोड्यूसर्स ही कमाई करते हैं, बाकी सब संघर्ष करते हैं।”

रॉयल्टी सिस्टम की कमी को बताया समस्या का कारण

मिश्रा ने इंडस्ट्री में रॉयल्टी सिस्टम न होने पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है, “हर मामले में हम हॉलीवुड से तुलना करते हैं, लेकिन यहां रॉयल्टी पर ध्यान नहीं दिया जाता। हॉलीवुड में सेट पर पानी देने वाले कर्मचारी तक को उनके बैंक अकाउंट में रॉयल्टी मिलती है, लेकिन भारत में यह पारदर्शिता नहीं है। अगर मैंने रॉयल्टी की मांग की, तो इंडस्ट्री में दुश्मन बन जाऊंगा।”

“फिल्म की आत्मा होते हैं कैरेक्टर एक्टर्स”

अखिलेंद्र मिश्रा ने माना कि भले ही फिल्में स्टार्स की वजह से बिकती हैं, लेकिन असल में फिल्म की आत्मा कैरेक्टर एक्टर्स ही होते हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी फिल्म में अच्छे कैरेक्टर एक्टर्स नहीं होंगे, तो वह फिल्म भावनात्मक गहराई खो देती है। बिना परफॉर्मेंस के फिल्म में आत्मा नहीं होती।”

अखिलेंद्र मिश्रा की यादगार भूमिकाएं

अखिलेंद्र मिश्रा ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। वह ‘लगान’ और ‘रेडी’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। मिश्रा का यह बयान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैरेक्टर एक्टर्स की स्थिति और उनके संघर्षों की ओर ध्यान आकर्षित करता है।

Related Articles