स्कूल में रील बनाने किया डांस, वीडियो वायरल

यूपी के सुलतानपुर में सरकार बढ़ाए इन मैडम जी का वेतन

सुल्तानपुर । उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका द्वारा रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि शिक्षिका स्कूल समय में रील बनाकर पैसे कमाने की कोशिश कर रही हैं।

बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) ने वीडियो की जांच की बात कही है। लेकिन सवाल उठता है कि इसमें जांच की क्या जरूरत है? वीडियो की गुणवत्ता, आवाज की गुणवत्ता और डांस सब कुछ सही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की वायरल वीडियो में डांस कर रही लड़की शिक्षक है या कोई ग्रामीण लड़की

इस घटना ने शिक्षकों की आर्थिक स्थिति और वेतन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सरकार को शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं करनी चाहिए ताकि उन्हें ऐसी मजबूरी का सामना न करना पड़े?

वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर नसीर खान का कहना है कि सरकार को राजस्थान की तरह विद्यालय में मोबाईल चलाना बैन करना चाहिए।
राजस्थान में मोबाईल बैन करने की वजह से अब रील बननी बंद कर दी
मोबाईल चलाने के कारण बहुत टीचर को निलंबित कर दिया
ऐसा एक्शन लेना ज़रूरी है

देखें वीडियो लिंक https://x.com/ManojSh28986262/status/1820194735790948715?t=jbsDvS04TxWGjGj8ga7YBA&s=08

Exit mobile version