नन्हीं दुआ के साथ नजर आए दीपिका और रणवीर, एयरपोर्ट पर तस्वीरें हुईं वायरल

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी नन्हीं बेटी दुआ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। यह परिवार अपनी पहली छुट्टियों के लिए रवाना हुआ। दीपिका अपनी बेटी को गोद में संभाले हुए थीं, वहीं रणवीर सिंह गुलाबी हुडी में बेहद स्टाइलिश दिखे।

एयरपोर्ट पर इस परिवार की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दीपिका कैजुअल ड्रेस में सहज और खूबसूरत लग रही थीं, जबकि दुआ को बड़े प्यार से पकड़े हुए उनका मातृत्व साफ झलक रहा था। एक वीडियो में दीपिका अपनी बेटी को सीने से लगाकर एयरपोर्ट से गुजरती दिखीं। इस मौके पर रणवीर और दीपिका के माता-पिता भी उनके साथ मौजूद थे।

दीपिका और दुआ की तस्वीरों पर फैंस ने प्यार भरे कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “हे भगवान, दीपिका कितनी प्यारी मां लग रही हैं,” तो दूसरे ने लिखा, “हमारी नन्हीं परी दुआ पादुकोण सिंह।”

गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी की पहली झलक साझा की थी और उसके नाम का खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह है, जिसका अर्थ “प्रार्थना” होता है।

दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था। इस खुशखबरी को साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, “हमारी बेबी गर्ल आ गई है।” रणवीर और दीपिका की प्रेम कहानी 2013 में फिल्म रामलीला के सेट से शुरू हुई थी और 2018 में इटली में दोनों ने भव्य तरीके से शादी की थी।

Exit mobile version