Donald Trump Viral Tweet: ये क्या.. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीयों से वोट देने की अपील कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, वायरल हो रहा ये ट्वीट
Donald Trump Viral Tweet: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है।बता दें कि अमेरिका में दो राजनीतिक दल है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो डेमोक्रैट्स की वर्तमान सरकार की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान पर हैं। दोनों ही पार्टी चुनाव में जीत के लिए जोरों शोरों से प्रचार कर रही है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीयों से वोट देने की अपील कर रहे है।
दरअसल, उन्होंने गलती से मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ट्रेंडुलकर को ‘एक्स’ पर टैग करके चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ” उत्तरी कैरोलिना में आज मतपत्र का अनुरोध करने का अंतिम दिन है। अगर आप उत्तरी कैरोलिना में अनुपस्थित मतदान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आज ही अपना मतपत्र अनुरोध करना होगा। अभी अपना मतपत्र अनुरोध करने का तरीका जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें!