एक्ट्रेस बोलीं- यह मेरा पर्सनल स्पेस है, मुझे परेशान न करें
मुंबई । एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दीं, जिन्हें देखने के बाद उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। तस्वीरों में देवोलीना व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है। इसके ऊपर से एक्ट्रेस ने स्लीवलेस जैकेट पहनी हुई है।
लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से देवोलीना ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। एक्ट्रेस बीच किनारे पोज दे रही है। बैकग्राउंड में नीले आसमान की झलक दिखाई दे रही है। देवोलीना की इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, क्योंकि उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। अपनी प्रेग्नेंसी की चर्चा होते देख देवोलीना ने इन खबरों पर रिएक्शन दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर कर लिखा- कई लोग मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से मुझे मैसेज कर रहे हैं, इसे लेकर खबरें बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब भी मेरा मन ऐसी खबरें आप सबके साथ साझा करने का होगा, तो मैं खुद ऐसा करूंगी। फिलहाल, कृपया मुझे परेशान न करें। एक बार जब आपको पता चल जाए कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं तो आप क्या करेंगे? क्या आप सुर्खियां बनाएंगे, अपना खुद का कंटेंट बनाएंगे, ट्रोल करेंगे या 2-3 अच्छी चीजों को सही करेंगे? लेकिन मेरा विश्वास करो, मुझे इनमें से किसी का भी लालच नहीं है। यह मेरा पर्सनल स्पेस है और आपको मुझे परेशान करने के लिए इन्वाइट नहीं किया गया है।
देवोलीना ने आगे लिखा- मुझे यकीन है कि अगर कोई आपके पर्सनल स्पेस में घुसपैठ करता है या कॉन्टेंट बनाता है, तो आपको यह पसंद नहीं आएगा। सोशल मीडिया पर खुद को व्यस्त रखने के लिए पर्याप्त कॉन्टेंट मौजूद है। मुझे यकीन है कि अब तक आप सभी समझ गए होंगे कि मुझे अपनी पर्सनल लाइफ में हस्तक्षेप पसंद नहीं है। धन्यवाद। बता दें कि एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख से अचानक शादी कर सबको हैरान कर दिया था। दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई के बाहर लोखंडवाला में कोर्ट मैरिज की थी। कपल की शादी को करीब डेढ़ साल हो चुका है।