Urfi Javed made serious allegations against the brand, shared the screenshot and said – ‘Crossed all limits’उर्फी जावेद ने ब्रांड पर लगाए गंभीर आरोप, स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा – ‘सारी हदें पार कर दी’
Urfi Javed made serious allegations against the brand, shared the screenshot and said – ‘Crossed all limits सोशल मीडिया सेंसेशन और अभिनेत्री उर्फी जावेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका अतरंगी फैशन नहीं बल्कि एक विवाद है। 27 वर्षीय उर्फी जावेद ने हाल ही में एक टूथपेस्ट और ब्रश ब्रांड पर बदतमीजी का आरोप लगाया है।
उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रांड के पीओसी (वह व्यक्ति जिसके साथ शूट के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है) के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए। उर्फी ने लिखा, “इस बार इस ब्रांड ने सारी हदें पार कर दीं।” उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रांड की ओर से उन्हें एक एड फिल्म के लिए स्क्रिप्ट भेजी गई, लेकिन उसमें उनसे स्क्रीन पर स्ट्रिप करने (कपड़े उतारने) की बात कही गई।
इस बातचीत का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उर्फी ने लिखा, “इतने सालों के एक्सपीरियंस के बावजूद आज तक ऐसा कोई ब्रांड नहीं मिला जिसने इस तरह की हरकत की हो। मेरे साथ आज तक इतना गंदा अनुभव नहीं हुआ।”
ब्रांड ने दी सफाई
उर्फी जावेद के गंभीर आरोपों के बाद ब्रांड की ओर से भी सफाई पेश की गई। ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “कल एक पब्लिक फिगर ने अपने सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए। हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमारा मकसद कभी भी किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम सिर्फ उनके साथ कोलैबोरेट करना चाहते थे। हम इन आरोपों पर जल्द जवाब देंगे और अपना पक्ष 12-12-2024 को रखेंगे।”
उर्फी जावेद का विवादों से पुराना नाता
बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और उनके हर पोस्ट पर लोग जमकर रिएक्ट करते हैं। इस ताजा विवाद के बाद एक बार फिर उर्फी ट्रेंडिंग टॉपिक बन गई हैं।