What Is Digital Condom: लॉन्च होते ही सुर्खियों में आया डिजिटल कंडोम, जानें कैसे कर सकेंगे यूज, यहां देखें पूरी डिटेल

What Is Digital Condom: लॉन्च होते ही सुर्खियों में आया डिजिटल कंडोम, जानें कैसे कर सकेंगे यूज, यहां देखें पूरी डिटेल

नई दिल्ली। What Is Digital Condom:आधुनिकता के इस दौर में तकनीकि को तेजी से बढ़ावा मिल रहा है। डिजिटल की दुनिया में कुछ भी संभव है। आप सब ने कंडोम के बारे में तो सुना ही होगा। साथ ही लोग इसका इस्तेमाल अपनी पर्सनल लाइफ में भी करते हैं। इसी कड़ी में अब डिजिटल कंडोम भी लॉन्च हो गया है। जिसे लेकर काफी चर्चा की जा रही है। बताया गया कि, एक कंपनी ने इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया है और इसे एक खास काम के लिए बनाया गया है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर क्या है डिजिटल कंडोम और कैसे इसका उपयोग किया जाता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

दरअसल, इस प्रोडक्ट का नाम CAMDOM  हैं जिसे एक ऐप के नाम से जाना जाता है। जिसे कंपनी ने इसकी टैग लाइन ‘As Easy As using a Real Condom’ रखी है। बताया गया कि, इसे सेक्स के दौरान चुपके से होने वाली रिकॉर्डिंग को रोकने के लिए तैयार किया गया है। सोशल मीडिया की दुनिया में इस नए ऐप ने हलचल मचा दी है, जहां लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

क्यों पड़ी इसकी जरूरत
बता दें कि, इस प्रोडक्ट को जर्मन कंपनी Billy Boy ने Innocean Berlin के साथ मिलकर लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य गैर-सहमति से रिकॉर्डिंग को रोकना है। इसके तहत उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन के कैमरे और माइक्रोफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे किसी भी गैर-सहमति से वीडियो या ऑडियो रिकॉर्ड नहीं हो पाती है। ये फोन कैमरा और माइक्रोफोन को ब्लॉक करता है, जिससे कोई आपके प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा। जिसे यूज करना भी बहुत आसान है।

What Is Digital Condom: सबसे पहले आपको इस ऐप को लॉन्च करना होगा और दूसरे डिवाइसेस को इससे कनेक्ट करने देना होगा, जिसमें कुछ सेकेंड का वक्त लगता है। इसके बाद वर्चुअल बटन को स्वाइप डाउन करना होगा, जिससे दोनों फोन्स के सभी कैमरे और माइक्रोफोन ब्लॉक हो जाएंगे। अगर दोनों में से कोई भी डिवाइस बिना इजाजत के डिस्कनेक्ट होता है, तो अलार्म बज उठता है। इसके बाद डिवाइसेस को अनब्लॉक करने के लिए तीन सेकेंड तक अनब्लॉक बटन को दबाए रखना होगा, फिर डिवाइसेस एक दूसरे से अलग हो जाएंगे।

Exit mobile version