निजामाबाद । तेलंगाना के निजामाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के एक कर्मचारी के घर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। इस कार्रवाई में नगर निगम अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।
ACB की इस छापेमारी में भ्रष्टाचार के गंभीर मामले का खुलासा हुआ है, जिससे स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। नोटों का यह अंबार कैसे और कहां से आया, इसकी जांच जारी है।
यह मामला तेलंगाना के निजामाबाद में नगर निगम के भ्रष्टाचार से जुड़े कई सवाल खड़े करता है, जिसे लेकर जनता में आक्रोश है।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/news24tvchannel/status/1822202443800654148?t=PwuscL0tXFolfRsm2BDR_Q&s=08