झारखंड के कोडरमा में इमाम की मॉब लिंचिंग: आजाद समाज पार्टी का विरोध प्रदर्शन

कोडरमा । झारखंड के कोडरमा जिले में मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन की मॉब लिंचिंग में हत्या की घटना न केवल दुखद है, बल्कि दंडनीय भी है। इस घटना के विरोध में आजाद समाज पार्टी की जमशेदपुर यूनिट ने प्रदर्शन किया है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला, तो वे पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

आजाद समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस लिंचिंग में शामिल दोषियों को सख्त सजा दी जाए और मृतक मौलाना शहाबुद्दीन के परिजनों को ₹50 लाख मुआवजा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। एक जुलाई 2024 को ‘Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) 2023’ कानून लागू हुआ है, और मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि कोडरमा मॉब लिंचिंग के दोषियों के विरुद्ध BNS की धारा 103 (2) के तहत कार्रवाई की जाए।

यह घटना पूरे राज्य में सनसनी फैला चुकी है, और न्याय की मांग को लेकर आवाजें बुलंद हो रही हैं।

Exit mobile version