भोपाल: कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने इंदिरा गांधी का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर साधा निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बवेले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1978 के एक इंटरव्यू को शेयर करते हुए लिखा है कि इमरजेंसी का केवल एक हिस्सा दिखाने वालों को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। इस वीडियो में इंदिरा गांधी उन हालातों के बारे में बता रही हैं जिनमें उन्हें इमरजेंसी लगानी पड़ी थी।

बवेले ने लिखा कि उस समय विपक्ष के नेता कह रहे थे कि अगर वे बैलेट से नहीं जीतेंगे तो बुलेट से सत्ता हथिया लेंगे। देश में अराजकता की आंधी चला दी गई थी और एक बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा था, जिसके खिलाफ इंदिरा गांधी ने झुकने से इंकार कर दिया।

इमरजेंसी के बाद बनी जनता पार्टी सरकार ने किस तरह 23,000 शिक्षकों को जेल में डाल दिया था, इसका भी उल्लेख वीडियो में किया गया है। बवेले का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।

Exit mobile version