नई दिल्ली । सूत्रों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर सकती है। यह पूछताछ नेशनल हेराल्ड मामले में की जाएगी। इससे पहले, जून 2022 में भी ED ने इसी मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की थी।
राहुल गांधी के करीबी सूत्रों का कहना है कि अब वह इन सभी मुद्दों से आगे बढ़ चुके हैं और पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। अब समय आ गया है कि #BJP इस बात को समझे कि देश की जनता इन तरह की टैक्टिक्स को खारिज कर चुकी है।