National

भोपाल: वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की बड़ी जीत, यूनियन की प्रमुख मांगों को सरकार ने दी मंजूरी

भोपाल। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल मीडिया कॉर्डिनेटर रोमेश चौबे ने जानकारी दी है कि कल प्रधानमंत्री जी के साथ जेसीएम (जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) कमेटी की बैठक में यूनियन की प्रमुख मांगों को मान लिया गया है। इस बैठक में 50% गारंटीड पेंशन के साथ महंगाई भत्ता (DA) को भी शामिल करने की मांग स्वीकार की गई।

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री और एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमें) के सहायक महामंत्री, अशोक शर्मा ने बताया कि एनएफआईआर और WCRMS का संयुक्त संघर्ष सफल रहा है। सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा, जिससे युवा रेल कर्मचारियों को बड़ी जीत हासिल हुई।

अशोक शर्मा ने कहा, “UPS पेंशन योजना में OPS (पुरानी पेंशन योजना) के कई लाभों को शामिल कराने में हम कामयाब रहे हैं, लेकिन अभी भी कुछ बचे हुए लाभों को हासिल करने के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। जब तक OPS के सभी लाभ UPS में नहीं समाहित होते, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।”

इस जीत को रेल कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों का परिणाम है।

Related Articles