लखनऊ । लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की फैजाबाद (अयोध्या) सीट पर बीजेपी को मिली हार अब उसे तीर की तरह चुभ रही है। उधर, अयोध्या में हुई बीजेपी की हार को लेकर समीक्षा का दौर अब भी जारी है। वहीं अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की तीखी नोक झोंक हो गई। इस दौरान योगी सरकार के दो मंत्री भी वहां मौजूद थे। वहीं महंत और डीएम के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद महंत राजू दास के गनर को हटा दिया गया। इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ही बीजेपी पर निशाना साधा है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, ‘उप्र भाजपा अपनी हार का बदला अयोध्या के साधु-संतों से न ले। जो सच में सज्जन है उनकी सुरक्षा की समीक्षा करके सुरक्षा प्रदान की जाए।’ हनुमानगढ़ी के महंत के गनर को हटाने जाने के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी अब प्रतिक्रिया दी है। महंत के गनर हटाए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो सच में सज्जन हैं उनकी सुरक्षा की समीक्षा करके सुरक्षा प्रदान की जाए।