कोलकाता । कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर मामले में दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई। यह फैसला घटना के 164 दिन बाद सुनाया गया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला ‘रेयरेस्ट ऑफ रेयर’ की श्रेणी में नहीं आता, इसलिए दोषी को मौत की सजा नहीं दी जा सकती।