नवादा । बिहार के नवादा में यूजीसी (नेट) परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम पर हमला हुआ। सीबीआई टीम कसियाडीह गांव में जांच कर रही थी, तभी ग्रामीणों ने उन पर नकली अधिकारी समझकर हमला कर दिया। इस हमले में सीबीआई की गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।