गिरिडीह में ‘परिवर्तन सभा’ के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेमंत सोरेन पर हमला

गिरिडीह, झारखंड: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘परिवर्तन सभा’ के दौरान विपक्षी नेता हेमंत सोरेन पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाया। मुख्यमंत्री यादव ने राज्य की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, “यह राज्य का दुर्भाग्य है कि एक निर्वाचित मुख्यमंत्री जेल जाता है और बेशर्मी से जेल से लौटने के बाद फिर से मुख्यमंत्री बन जाता है।”

मुख्यमंत्री का यह बयान सोरेन सरकार पर किए गए गंभीर आरोपों और राज्य की राजनीति में जारी उठापटक को लेकर आया है।

Exit mobile version