National

कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव का इस्तीफा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से की थी मुलाकात

नई दिल्ली, : कांग्रेस ओबीसी डिपार्टमेंट के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने आज पार्टी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खास बात यह है कि इस्तीफे से पहले उन्होंने आज सुबह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके अलावा, बुधवार को वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिले थे।

हरियाणा चुनाव नतीजों से थे नाराज:
सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा चुनाव के परिणामों के बाद से कैप्टन अजय यादव पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। इन मुलाकातों के बावजूद उनका इस्तीफा कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर।

Related Articles