नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के अवंतिका सी ब्लॉक में एक बिल्डिंग पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘काफिरों से जंग’ के नारे लिखे जाने से हड़कंप मच गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल है।
पूछताछ करने पर एक युवक ने दावा किया कि उसे पाकिस्तान से प्यार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में गहरा विवाद पैदा कर दिया है, और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
वायरल वीडियो की लिंक https://x.com/Babymishra_/status/1820052207368298590?t=4OBdF5s_PJLjXKRpIBxcnw&s=08