बिना टिकट एसी कोच में सफर को लेकर टीटीई और जीआरपी कांस्टेबल में विवाद, 530 रुपये जुर्माना वसूला

कोटा ।  नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस (20452) में मुख्य टिकट निरीक्षक (TTE) राकेश पिप्पल और जीआरपी कांस्टेबल एमके मीना के बीच विवाद हो गया। मामला कांस्टेबल की पत्नी को बिना टिकट एसी कोच में सफर कराने से जुड़ा था। इस विवाद के बाद महिला को स्लीपर कोच में भेजा गया और 530 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

क्या है पूरा मामला?

टीटीई राकेश पिप्पल ने अपनी शिकायत में बताया कि नई दिल्ली से ट्रेन में ड्यूटी जॉइन करते समय जीआरपी कांस्टेबल एमके मीना ने कहा कि उसकी पत्नी बी-1 कोच में सफर कर रही है और उसे गंगापुर तक जाना है। जब टीटीई ने टिकट दिखाने को कहा तो कांस्टेबल ने मना कर दिया। इस पर टीटीई ने नियमों का हवाला देते हुए महिला को बिना टिकट यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

नाराज कांस्टेबल ने टीटीई से की अभद्रता
टीटीई के मना करने पर कांस्टेबल गुस्से में आ गया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उसने टीटीई को ट्रेन से उतारकर बंद करने की धमकी दी। हालांकि, इसी बीच ट्रेन चल पड़ी और कांस्टेबल नीचे उतर गया।

530 रुपये का जुर्माना वसूला

बाद में टीटीई ने बी-1 कोच में जाकर जांच की, जहां कांस्टेबल की पत्नी बिना टिकट सफर करती मिली। महिला ने टिकट नहीं दिखाया और थर्ड एसी का किराया देने से भी इनकार कर दिया। इसके बाद उसे स्लीपर कोच में भेज दिया गया, जहां एक अन्य टीटीई ने उससे 530 रुपये का जुर्माना वसूला।

वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी घटना के दौरान यात्रियों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीटीई और कांस्टेबल के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है।

रेलवे की प्रतिक्रिया

टीटीई राकेश पिप्पल ने घटना की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों से की है। वहीं, जीआरपी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250312-WA046328129.mp4

Exit mobile version