नई दिल्ली । दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश से कई इलाकों में भारी जल भराव हो गया। खासकर, मेहरौली बदरपुर रोड पर बारिश के बाद स्थिति गंभीर हो गई। इस सड़क पर इतना जल भराव हो गया कि जल भराव के कारण कई गाड़ियां खराब हो गई सड़क से गुजरने वाले लोग लंबे जाम में फंस गए।
दिल्ली में कुछ दिन पहले बारिश के बाद भी मेहरौली बदरपुर रोड पर भारी जल भराव हो गया था। आज फिर से हल्की बारिश के बाद इस सड़क पर वही स्थिति देखने को मिली।
भारी जल भराव के बाद इस सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया और कई गाड़ियां खराब हो गई।