बिहार: कटिहार के पास पटरी से उतरी तेल टैंकरों से लदी मालगाड़ी, बड़ा हादसा टला

कटिहार । बिहार के कटिहार जिले के कुमेदपुर के समीप एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार आ रही तेल टैंकरों से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। यह घटना सुबह लगभग 10:45 बजे हुई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1821821489986834938?t=-vv27iuns3hZw_xGfluaFA&s=08

Exit mobile version