कमलनयन श्रीवास्तव की पुस्तक ‘एक और दधीचि’ का हुआ भव्य लोकार्पण

पटना। जाने-माने समाजसेवी और साहित्यकार कमलनयन श्रीवास्तव की पुस्तक ‘एक और दधीचि’ का भव्य लोकार्पण हिंदी साहित्य सम्मेलन, कदमकुंआ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कमलनयन श्रीवास्तव के सामाजिक और साहित्यिक योगदान को सराहा।

पुस्तक का संपादन सुप्रसिद्ध कवयित्री और शिक्षिका डा. आरती कुमारी ने किया है। लोकार्पण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ, पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा, वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी, समाजसेवी राजेश बल्लभ और शिवप्रकाश मोदी ने संयुक्त रूप से पुस्तक का अनावरण किया।

कार्यक्रम की मुख्य बातें

सभी अतिथियों को शॉल, प्रतीक चिन्ह और पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन नयी दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज ने किया।


अतिथियों की सराहना

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “कमलनयन श्रीवास्तव एक ‘वन मैन आर्मी’ हैं, जो समाज की भलाई के लिए लगातार काम करते हैं। मैंने उन्हें पांच दशकों से जाना है, लेकिन उन्होंने कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा। उनका जीवन समाज सेवा को समर्पित है।”

पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा, “कमलनयन श्रीवास्तव आज के युग के दधीचि हैं। उनके जीवन से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए।”

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा, “कमलनयन जी ने साहित्य और कला-संस्कृति के उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

पद्मश्री डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा ने कहा, “कमलनयन एक साइलेंट वर्कर हैं, जो समाज, संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।”

डॉ. अनिल सुलभ ने कहा, “कमलनयन जी के प्रयासों ने शायर शाद की मजार को पुनः पहचान दिलाई। उनकी स्मृति में चादरपोशी कार्यक्रम उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है।”

पुस्तक संपादन पर विचार

पुस्तक की संपादक डा. आरती कुमारी ने कहा, “इस पुस्तक का संपादन मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह समाज को प्रेरित करेगी।”

समापन और धन्यवाद ज्ञापन

श्री कमलनयन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और अपने परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उनके पुत्र अभिषेक श्रीवास्तव, पुत्री अनामिका और अपराजिता, दामाद आशीष रंजन सिन्हा समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version