हापुड़: कार सवार व्यक्ति की गुंडागर्दी,  महिला से मारपीट,पिस्टल तानी

हापुड़, उत्तरप्रदेश । हापुड़ के मेरठ रोड पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक कार सवार व्यक्ति ने बीच सड़क पर गुंडागर्दी करते हुए ई-रिक्शा में सवार महिला से मारपीट की।

इस घटना में व्यक्ति ने महिला पर कई थप्पड़ बरसाए और थप्पड़ मारते हुए महिला पर पिस्टल तानी।

इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/bstvlive/status/1821096735432962432?t=txokR_b-e_cNobqOVj0WJw&s=08

Exit mobile version