गाज़ियाबाद में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ हिंदुओं का आक्रोश, बांग्लादेशी झोपड़ियों में लगे थे राष्ट्रीय ध्वज

गाजियाबाद । उत्तरप्रदेश में गाज़ियाबाद के हिंदू समुदाय का आक्रोश बांग्लादेश में हो रही हिंसा और अत्याचारों के कारण फूटा, जहां हिंदू बेटियों पर हो रहे अत्याचार से नाराज़गी व्याप्त है।

इस आक्रोश की मुख्य वजह, गाज़ियाबाद में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों द्वारा अपनी झोपड़ियों में बांग्लादेशी झंडे लगाना भी है। आरोप है कि यह लोग गाज़ियाबाद पुलिस की मिलीभगत से यहां बसे हुए थे।

इस घटनाक्रम ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा दिया है, जिससे शहर में शांति व्यवस्था के लिए चुनौती खड़ी हो गई है।

देखें वीडियो, लिंक https://x.com/nshuklain/status/1822174750803738657?t=5IZM_cEkv3CleEYrgfBKbQ&s=08

Exit mobile version