मेरठ में ऑनर किलिंग: भाई ने बीच सड़क पर बहन की हत्या की, लाइव वीडियो वायरल

**मेरठ, उत्तर प्रदेश** । मेरठ में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम लड़की का हिन्दू लड़के से अफेयर था। लड़की शादी करने की जिद पर अड़ी थी, लेकिन परिवार ने दोनों के अलग धर्म होने की वजह से शादी के लिए मना कर दिया।

आज सुबह भाई हसीन ने बीच सड़क पर गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के वक्त भीड़ तमाशा देखती रही, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया गया है।

अन्य
– पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिससे लोग सकते में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
– परिवार के सदस्यों से पूछताछ जारी है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

देनखे वीडियो, लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1821243850846835146?t=7q4fLs9FJ9c4TNZQwLlXLg&s=08

Exit mobile version