प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग शास्त्रीय ब्रिज के नीचे स्थित गीता प्रेस के टेंट से शुरू हुई और तेजी से फैलते हुए 10 प्रयागवाल टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया।
मुख्य बिंदु:
आग लगने की सूचना सुबह 4:30 बजे प्राप्त हुई।
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल।
कई दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी।
झुलसने की आशंका के चलते अस्पताल अलर्ट पर।
दमकल और पुलिस की टीम ने आग को फैलने से रोका।
प्रशासन का बयान:
प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने बताया, “सुबह 4:30 बजे सेक्टर 19 के गीता प्रेस टेंट में आग लगने की सूचना मिली। दमकल और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आग गीता प्रेस के साथ अन्य टेंटों तक पहुंच गई थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है।”
स्थिति सामान्य:
दमकल विभाग के मुताबिक, समय पर कार्रवाई से आग को बड़ा रूप लेने से रोक लिया गया। हालांकि, इस घटना के कारण मेले में उपस्थित लोगों के बीच भय और तनाव का माहौल बन गया।
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं।