National
महिलाओं के आर्थिक सामर्थ्य में वृद्धि: 4 करोड़ पीएम आवास में से ज्यादातर महिलाओं के नाम आवंटित, नए 3 करोड़ घरों की स्वीकृति
नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सरकार की योजनाओं के कारण पिछले एक दशक में महिलाओं का आर्थिक सामर्थ्य बढ़ा है। पिछले 10 वर्षों में बने 4 करोड़ पीएम आवासों में से ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर आवंटित हुए हैं।
तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ नए घरों की स्वीकृति
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही 3 करोड़ नए घर बनाने की स्वीकृति दे दी है। इन नए घरों में भी अधिकांश घर महिलाओं के नाम पर ही आवंटित किए जाएंगे। यह कदम महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।