मेरठ, उत्तरप्रदेश । मेरठ में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण हो गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इससे पहले मोहित यादव की किडनैपिंग के बाद उनकी हत्या कर दी गई थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यही है योगी आदित्यनाथ का रामराज्य, जहां दिनदहाड़े अपहरण, छेड़खानी और मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं?
देखें वीडियो लिंक https://x.com/surya_samajwadi/status/1823024738001674332?t=GjwGUNr6h6heU9jXCH92JQ&s=08