National

रेलवे बोर्ड के आदेश के खिलाफ लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर्स का विरोध: काली पट्टी लगाकर करेंगे कार्य

भोपाल। रेलवे बोर्ड द्वारा लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर्स के लाइन बाक्स बंद कर ट्रॉली बैग देने के आदेश के खिलाफ पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा, जबलपुर और भोपाल मंडल के रनिंग स्टाफ काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के जोनल मीडिया कॉर्डिनेटर रोमेश चौबे ने बताया रोमेश चौबे ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने 21 फरवरी 2022 को आदेश जारी किया था (पत्र क्रमांक 2020/E &R/10/3(1)), जिसमें रनिंग स्टाफ के लाइन बाक्स बंद करने की बात कही गई थी। यह फैसला न केवल रेलवे की सुरक्षा के विरुद्ध माना जा रहा है, बल्कि इसे अव्यवहारिक भी बताया गया है। इस मुद्दे को लेकर NFIR ने भी रेलवे बोर्ड को 22 फरवरी 2022 को पत्र (NFIR/IV/RSAC/2022) भेजा था। इसके बावजूद, पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा आदेश लागू किए जाने के बाद रनिंग स्टाफ में आक्रोश है।

विरोध स्वरूप, 24 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल के लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर्स और सहायक लोको पायलट काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। उनका मांग है कि रेलवे बोर्ड और पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जारी पत्रों को तुरंत निरस्त किया जाए ताकि रेलवे में औद्योगिक शांति बनी रहे।

संघ का कहना है कि अगर जल्द ही रेलवे प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेता है, तो कर्मचारियों को आंदोलन की ओर कदम बढ़ाना पड़ सकता है।

Related Articles