ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा के दौरान मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले पर गोबर और चूड़ियां फेंकी। यह घटना उस वक्त हुई जब उद्धव ठाकरे सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।
मनसे कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी भी की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। ठाणे में हो रही इस सभा को लेकर पहले से ही तनावपूर्ण माहौल था, और इस विरोध ने स्थिति को और अधिक गरमा दिया।
**उद्धव ठाकरे के खिलाफ मनसे का विरोध जारी, ठाणे में सभा में हुई घटना**
देखें वीडियो लिंक https://x.com/SachinGuptaUP/status/1822335642237325630?t=_5fcUd7d0KmCzOKzgOJE_w&s=08