मैनपुरी: वोट न देने पर गर्भवती महिला और उसके पति पर हमला

मैनपुरी । उत्तरप्रदेश में मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा में एक गर्भवती महिला और उसके पति को वोट न देने पर दबंगों ने बेरहमी से पीटा। घटना तब हुई जब महिला अपने पति के साथ अल्ट्रासाउंड कराने बेवर जा रही थी। रास्ते में दबंगों ने उन्हें रोककर महिला के साथ जमकर मारपीट की।

घटना की सूचना बेवर थाने को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे घटना की ओर ध्यान आकर्षित हुआ है।

सपा विधायक ने इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी मैनपुरी को भेजा है और उचित कार्रवाई की मांग की है। यह घटना क्षेत्र में तनाव का कारण बनी हुई है, और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/bstvlive/status/1821862659169628595?t=39Pva8mTOMm31WbtN9Worg&s=08

Exit mobile version