नई दिल्ली । आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए बड़ा दिन हो सकता है, क्योंकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस विधायक जितेश अंतापुरकर पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। चंपाई सोरेन के BJP में शामिल होने की खबरें पहले से ही चर्चा में थीं। वहीं, महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक जितेश अंतापुरकर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, और वे भी आज BJP में शामिल हो सकते हैं।