पीएम मोदी आज करेंगे सात बैठकें, चक्रवात, हीटवेव

नई दिल्ली,। लोकसभा चुनाव के सभी चरण खत्म हो चुके हैं अब चुनाव परिणाम आना बाकी हैं। वहीं चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आने शुरु हो गए हैं जिसमें फिर तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। चुनाव के फाइनल नतीजे 4 जून को आएंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे अभी आना बाकी है लेकिन उसे पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन मूड में नजर आने लगे हैं क्योंकि पीएम मोदी ने एक दिन में सात बैठक कर रहे हैं। ये बैठक आज यानी रविवार को हो रही, जिसमें पीएम मोदी अगली सरकार के 100 दिन के एजेंडे पर चर्चा करने वाले हैं। इसके अलावा चक्रवात के हालात, हीटवेव की स्थिति, पर्यावरण दिवस समेत कई मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा करेंगे।
ऐसा देखा गया है कि पीएम मोदी को अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद जरूरी मीटिंग भी करते रहे हैं। रेमल चक्रवात का अलर्ट आने पर उन्होंने दिल्ली में अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की थी। वहीं जैसे ही चुनाव प्रचार का शोर थमा तो पीएम मोदी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे, वहां उन्होंने 45 घंटे ध्यान लगाया। इस दौरान मौन व्रत भी रखा। शनिवार को उन्होंने ध्यान खत्म किया।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बैक टू बैक बैठक में पर्यावरण दिवस की तैयारियों को लेकर बात करेंगे। इसके अलावा नई सरकार के 100 दिन के रोड मैप पर भी चर्चा होगी। नई सरकार के 100 दिन का एजेंडा क्या रहेगा, इस पर भी बात की जाएगी। पीएम मोदी ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति पर बात की जाएगी।

Exit mobile version