वीर सावरकर पर पीएम मोदी का कड़ा बयान: ‘महान सपूत का अपमान बर्दाश्त नहीं

*नई दिल्ली।** प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सावरकर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर वीर सावरकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की माटी के लाल और मां भारती के वीर सपूत वीर सावरकर को कुछ लोग लगातार गालियां देते रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन लोगों ने आज तक माफी नहीं मांगी है, बल्कि वीर सावरकर के खिलाफ अदालत में लड़ाई लड़ने का प्रयास किया है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जो लोग इतने बड़े महान सपूत का अपमान कर रहे हैं, उन्हें पश्चाताप नहीं होता। उन्होंने महाराष्ट्र की जनता से ऐसे लोगों के संस्कारों को पहचानने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की धरती पर आते ही उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगी, क्योंकि उनकी प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था। पीएम मोदी के इस बयान ने राजनीतिक हलचल को और तेज कर दिया है।

Exit mobile version