भोले बाबा की तलाश में जुटी पुलिस

हाथरस । बाबा के सत्संग से निकलते समय हादसा हुआ था। बाबा निकलकर कहां गए, ये किसी को पता नहीं था। देर शाम पता चला कि बाबा मैनपुरी के बिछवां स्थित आश्रम में हैं। यहां पर सैकड़ों अनुयायी भी मौजूद हैं।हाथरस के सिकंदराराऊ में हादसे के बाद हर किसी की निगाहें भोले बाबा पर टिकी हुई थी। खबर मिली कि मंगलवार की देर रात भोले बाबा अपने काफिले के साथ बिछवां में हाईवे स्थित आश्रम पर पहुंचे। वहां पहले से ही उनके पहुंचने को लेकर चर्चा थी। इसी के चलते यहां अनुयायी भी जमा होना शुरू हो गए थे। लगभग एक सैकड़ा अनुयायी यहां डटे हुए थे।
सिकंदराराऊ में हादसे के बाद से बाबा की तलाश जारी है। देर रात उसके मैनपुरी के बिछवां स्थित आश्रम में पहुंचने की खबर मिली। वहां पर पहले से ही 100 से अधिक अनुयायी मौजूद थे। सूचना मिलने पर रात को ही पुलिस भी आश्रम पर पहुंच गई। बाबा की तलाश जारी थी। सूचना मिलते ही थाना बिछवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ भोगांव सुनील कुमार भी आश्रम पहुंचे। उसके बाद से बाबा की तलाश जारी है। मीडियाकर्मी भी बाबा से घटना पर बात करने की कोशिश करते रहे। लेकिन, बाबा ने किसी से बात नहीं की। लोगों के बीच चर्चा है कि रात में बाबा को हिरासत में लिया जा सकता है। फिलहाल पुलिस भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

Exit mobile version