जयपुर: ADG इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को पुलिस कमिश्नर की बधाई, MP पुलिस ने 1.45 करोड़ की चोरी का मामला सुलझाया

भोपाल । जयपुर पुलिस कमिश्नर ने ADG इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद को महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी है। उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश पुलिस ने जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में हो रहे शादी समारोह से गहनों से भरा बैग चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.45 करोड़ रुपये का माल बरामद किया है।

**48 घंटे का लगातार ऑपरेशन, सात टीमों का गठन**

ADG इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद के निर्देश पर, राजगढ़ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात टीमों का गठन किया था। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

**जयपुर के होटल से हुई थी चोरी, CCTV फुटेज से मिला सुराग**

आरोपी ने जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित आशीर्वाद समारोह से जेवरात और नकदी से भरा बैग चोरी किया था। जयपुर पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से सुराग जुटाए और आरोपियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट किया था।

**नाबालिग आरोपी से खुलासा, अन्य बदमाश भी गिरफ्तार**

मध्य प्रदेश में आरोपियों के होने की सूचना मिलने पर, ADG इंटेलिजेंस के निर्देश पर राजगढ़ SP ने सात टीमों का गठन किया और नाबालिग आरोपी को कावड़ यात्रा से पकड़ा। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

इस सफल ऑपरेशन से जयपुर और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की सराहना हो रही है।

Exit mobile version