नई दिल्ली : कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा और आरएसएस पर समाज में डर और हिंसा का माहौल बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं में महंगाई का डर, किसानों में काले कानूनों का डर, जवानों में अग्निवीर का डर, छात्रों में पेपरलीक का डर, और अल्पसंख्यकों में नफरत और हिंसा का डर व्याप्त है।
समाज में डर और हिंसा फैलाने का आरोप
प्रियंका गांधी ने कहा, “भाजपा और आरएसएस जहां भी देखते हैं कि डर फैलाया जा सकता है, वहां डर फैलाते हैं।” उन्होंने इन संगठनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे समाज में भय का माहौल बनाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहते हैं।
जनता को डर और नफरत से मुक्त करने की अपील
प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा से अपील करते हुए कहा, “जनता को डर, हिंसा और नफरत में झोंककर किसी का भला नहीं हो सकता। भाजपा को अब यह राजनीति बंद कर देनी चाहिए।” उन्होंने जोर देकर कहा कि सकारात्मक और सृजनात्मक राजनीति ही देश को सही दिशा में ले जा सकती है।
प्रियंका गांधी वाड्रा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उनके आरोपों के बाद भाजपा और आरएसएस की प्रतिक्रिया का इंतजार है। प्रियंका गांधी ने साफ शब्दों में संदेश दिया है कि डर और नफरत की राजनीति से समाज का भला नहीं हो सकता और इसे तुरंत बंद करना चाहिए।