राहुल और अखिलेश ने कहा- हमें उम्मीदें कि आप विपक्षी दलों के सांसदों को पूरा सम्मान देंगे

लोकसभा स्पीकर से सांसदों ने कहा
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनने पर बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप हमें हमारी आवाज उठाएंगे। विपक्ष की आवाज को खत्म करना संवैधानिक नहीं है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, मैं आपको पूरे विपक्ष और इंडिया ब्लॉक की ओर से बधाई देना चाहता हूं। यह 18वीं लोकसभा भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करेगी है, और आप उस आवाज के अंतिम निर्णायक हैं। केंद्र सरकार के पास राजनीतिक शक्ति है लेकिन विपक्ष भी भारत के लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करता है। राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष आपके काम करने में आपकी सहायता करना चाहेगा। हम चाहते हैं कि सदन अच्छी तरह से काम करे। वहीं, अखिलेश यादव ने स्पीकर ओम बिरला से मुखातिब होकर कहा कि जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत गौरवशाली परंपराएं जुड़ी हुई हैं और हम सब यही मानते हैं बिना भेदभाव के सदन आगे आगे बढ़ेगा। आप लोकसभा अध्यक्ष के रूप में हर दल और सांसद को बराबरी का मौका और सम्मान दे।

Exit mobile version