नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस कार्यालय पर हुए हिंसक हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला भाजपा और संघ परिवार के बारे में उनकी बातों को और पुख्ता करता है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हिंसा और नफरत फैलाते हैं और वे हिंदू धर्म के मूल सिद्धांतों को नहीं समझते। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता भाजपा के झूठ को साफ देख सकती है और जल्द ही भाजपा सरकार को निर्णायक सबक सिखाएगी।
राहुल गांधी ने विश्वास जताते हुए कहा, “मैं फिर से कह रहा हूं – INDIA गुजरात में जीतने वाला है!”