National
राजस्थान: भील समाज ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के समर्थन में निकाली विशाल रैली, ST आरक्षण के वर्गीकरण की मांग
झालावाड़ । राजस्थान के झालावाड़ में आज एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भील समाज के लाखों लोग सड़कों पर उतर आए। सुप्रीम कोर्ट के हालिया निर्णय के पक्ष में इस विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें समाज ने ST आरक्षण के तत्काल वर्गीकरण की मांग की। इस भीड़ में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें खास तौर से वाल्मीकि समाज की मुख्य भूमिका रही है । यह समाज सर्वोच्च न्यायालय के का शुरू सेवा सम्मान कर रहा था । ओर अन्य समाज के दलितों को अपने अधिकारों के लिए खुलकर सामने आने केलिए जाग्रत किया । आज देश में हर जगह आदिवासी भील, वाल्मीकि , सहित अन्य कई जातियां हैं जिन्हें आजव्तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है । केवल एक ही जाति के लोग राजनीति से लेकर प्रशासन का पूरा लाभ ले रहे।