राजस्थान पुलिस एसआई पेपर लीक कांड: ट्रेनी एसआई भाई-बहन गिरफ्तार, 20 लाख में खरीदा था पेपर

जयपुर । राजस्थान पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने दो ट्रेनी एसआई, भाई-बहन प्रियंका और दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) में प्रशिक्षण ले रहे थे और उनके पास परीक्षा का पेपर पहले ही पहुंच गया था। एसओजी की पूछताछ में दोनों ने पेपर लीक में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई।

कैसे मिला था पेपर?

एसओजी के एडिशनल एसपी रामसिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण का भाई गोपाल सारण मुख्य भूमिका में था। गोपाल ने जेल में बंद अफीम तस्कर भागीरथ विश्नोई से संपर्क किया था। 2021 में जोधपुर जेल में भागीरथ की मुलाकात गोपाल सारण और ओमप्रकाश फौजी से हुई थी, जब वह एनडीपीएस के एक मामले में जेल गया हुआ था। इस मुलाकात के बाद, गोपाल ने भूपेंद्र सारण से पेपर लेकर जयपुर के हीरापुरा में प्रियंका को सौंपा था और दूसरी शिफ्ट का पेपर दिनेश को मोबाइल पर भेजा था, जिसे बाद में उसने अपनी बहन प्रियंका को दिया।

20 लाख में खरीदा था पेपर

जांच में खुलासा हुआ कि भागीरथ ने गोपाल सारण को एसआई भर्ती परीक्षा के पेपर के लिए 20 लाख रुपए दिए थे। एसओजी की टीम ने इस लेन-देन की पुष्टि के बाद भागीरथ की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वह अब भी फरार चल रहा है।

पेपर लीक से एसआई भर्ती परीक्षा में सवाल

राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक कांड ने भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में एसओजी की टीम लगातार जांच कर रही है और पेपर लीक नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version