National

राकेश टिकैत का विवादित बयान: “मोदी सरकार को बांग्लादेश जैसा हाल करेंगे

हरियाणा । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से केंद्र सरकार के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा है कि “मोदी सरकार को हम जल्द ही बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे। जिस दिन हम ट्रैक्टर लेकर लाल किला पहुंचे थे, अगर हमने ट्रैक्टर पार्लियामेंट की तरफ घुमा दिया होता, तो उसी दिन मामला खत्म हो जाता। उस दिन 25 लाख लोग हमारे साथ थे, लेकिन अब मामला जल्द ही सुलझ जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा, “अब हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। जो बांग्लादेश में हुआ, वही हाल हम यहां कर देंगे। हम सबको खदेड़ देंगे।” टिकैत के इस बयान के बाद राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है, और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Related Articles